ऑटो के टायर पर पैर रखने को लेकर चालक ने पीटा युवक, मामला दर्ज
सोलन : शहर के ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर शनिवार को सुबह एक ऑटो चालक और एक युवक के बीच हाथापाई हो गई। जानकारी के अनुसार एक युवक ऑटो लेने के लिए ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर आया। जैसे ही वह ऑटो के पास पहुंचा तो उसने अपना समान ऑटो के साथ रख दिया और ऑटो के टायर पर पैर रखकर अपना जूते के लेसिस बांधने लगा। ऐसे में ऑटो चालक आया और युवक के साथ बहस करनी शुरू कर दी। इस दौरान युवक ने ऑटो चालक से माफी मांगी लेकिन फिर भी उसने युवक के ऊपर थप्पड़ जड़ दिया। युवक ने बताया कि जैसे ही इसने अपने बचाव के लिए ऑटो चालक को धकेलने की कोशिश की है, तो वहां खड़े अन्य ऑटो चालकों ने भी मारपीट की। युवक ने भी अपने बचाव के लिए ऑटो चालक के साथ मारपीट की। इस मामले को लेकर पीड़ित युवक अक्षय दत्त शर्मा ने सिटी चौकी सोलन में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस अब दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गई है।
वहीं, ऑटो यूनियन सोलन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने बताया कि किसी बात को लेकर ऑटो चालक और एक युवक के बीच बहस हुई है और हाथापाई भी, जिस पर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
वहीं, एएसपी सोलन अजय राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के पास दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।