आज के आधुनिक युग में जहाँ फेस बुक और सोशल मीडिया का जमाना है प्रत्येक युवा के हाथ में मोबाईल लेकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है और उसकी प्रतिभा केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गई है | लेकिन आज भी कुछ युवा है जिनके हाथ में मोबाईल नहीं बल्कि पेंटिंग ब्रश है | उनके इन्ही जादूई ब्रशों से उनकी कल्पनाएं जब चित्र बनाती है तो उनकी यह कलाकारी बिलकुल संजीव लगती है | यही कारण है कि इन युवा कलाकारों की चित्रकला जिसने भी देखी वह उनका मुरीद हो गया और उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाया | आप को भी इन चित्रकारों से मिलाते है जिन्हें भाषा विभाग द्वारा उनकी कला को प्रोत्साहित करने के लिए सोलन के माल रोड पर स्थित भवन पर चित्रकारी करने का मौका दिया है |
यह सभी कला क्षेत्र में परांगत है बल्कि उनकी शिक्षा भी कला क्षेत्र में हुई है और मास्टर डिग्री हासिल कर चुके है तो कुछ अभी पढ़ाई कर रहे है | इन युवाओं ने अपने शौक में ही अपना भविष्य तलाशा और आज निजी और सरकारी उपक्रमों में अपनी फ्री लांस सेवाएं दे रहे हैं |