Youngsters surprised everyone with their art by holding brush instead of mobile

युवाओं ने मोबाईल की बजाए ब्रश थाम कर अपनी कला से सभी को किया हैरान

आज के आधुनिक युग में  जहाँ फेस बुक और सोशल मीडिया का जमाना है प्रत्येक युवा के हाथ में मोबाईल  लेकर  अपना जीवन व्यतीत कर रहा है  और उसकी प्रतिभा केवल सोशल मीडिया  तक ही सीमित रह गई है | लेकिन आज भी कुछ युवा है जिनके हाथ में मोबाईल नहीं  बल्कि पेंटिंग ब्रश है | उनके इन्ही जादूई ब्रशों से  उनकी कल्पनाएं जब  चित्र बनाती है तो  उनकी यह कलाकारी बिलकुल संजीव लगती है | यही कारण है कि इन युवा कलाकारों की चित्रकला जिसने भी देखी वह उनका मुरीद हो गया और उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाया | आप को भी इन चित्रकारों से मिलाते है जिन्हें भाषा विभाग  द्वारा उनकी कला को प्रोत्साहित करने के लिए  सोलन के माल रोड पर स्थित भवन पर चित्रकारी करने का मौका दिया है | 

यह सभी कला क्षेत्र में  परांगत है बल्कि उनकी शिक्षा भी कला क्षेत्र में हुई है और मास्टर डिग्री हासिल कर चुके है तो कुछ अभी पढ़ाई कर रहे है |  इन युवाओं ने अपने शौक में ही अपना भविष्य तलाशा और आज निजी और सरकारी उपक्रमों में अपनी फ्री लांस सेवाएं दे रहे हैं | 

      चित्रकार युवक युवतियों ने बताया कि उन्हें चित्रकला का बेहद शौक था इस लिए उन्होंने कला क्षेत्र में ही अपनी शिक्षा पूरी की और उसी कला के कारण उन्हें आज पहचान मिल रही है | उन्होंने कहा कि वह इस से पहले भी निजी और सरकारी उपक्रमो में अपनी सेवाएं दे चुके है लेकिन इस बार भाषा एवम संस्कृति विभाग द्वारा बहुत बड़ा प्रोजेक्ट उन्हें दिया गया है | जिसमे वह सोलन के माल रोड पर सोलन के विभिन्न रमणीक और ऐतिहासिक स्थलों  की पेंटिंग भवन की दीवारों पर उकेर रहे है | उन्होंने कहा कि  सभी युवा मिल कर यह कार्य करीबन दस दिनों में पूरा करने जा रहे है | उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट से बेहद खुश है | उन्होंने बताया कि चित्रों के माध्यम से तिब्तियन मोनेस्ट्री , रेलवे स्टेशन , शूलिनी मंदिर ,ठोडा  नृत्य  , सोलन के खेत और हिमाचली संस्कृति को दर्शाया जा रहा है |