नई दिल्ली : सोमवार को भारत में महंगाई के आंकड़े (Inflation Data in India) जारी हुए थे। इसके बाद आज मंगलवार को अमेरिका में महंगाई (Inflation in US) के आंकड़े जारी हुए हैं। दोनों ही देशों में महंगाई अधिक दर्ज हुई है। इसका असर यह है कि महंगाई को रोकने के लिए अब यूएस फेड (US Fed) द्वारा ब्याज दरें बढ़ाना तय सा हो गया है। यूएस फेड के बाद भारत में आरबीआई (RBI) द्वारा भी ब्याज दरों (Interest Rates) में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। इसका सीधा-सीधा नुकसान लोन (Loan) लेने वालों को होगा। होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सहित हर तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। जिन्होंने पहले से घर के लिए कर्ज ले रखा है, उन्हें ईएमआई (EMI) में अधिक रकम चुकानी होगी। अमेरिका में महंगाई का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है। यूएस स्टॉक मार्केट (US Stock Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। इसका असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) पर भी पड़ेगा।
2022-09-14