Youth Congress performance against increase in petrol and diesel prices

पैटोल व डीजल के दामों में बढोतरी के खिलाफ युवा काग्रेंस का प्रदर्शन

हमीरपुर
देश में आए दिन रसोई गैस, पैटोल व डीजल के दामों में बढोतरी के खिलाफ युवा काग्रेंस ने आज हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया इसी कडी में हमीरपुर जिला मुख्यालय पर युवा काग्रेंस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपना गुब्बार निकाला और प्रधानमंत्री का पुतला जलाया । हमीरपुर के गंाधी चैक पर युवा काग्रेंस ने दमों में बढोतरी के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और नारेबाजी भी की । युवा काग्रेंस के हमीरपुर ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लेने की मांग की ।युवा काग्रेंस ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दमों में रोजाना 30 से 35 पैसे की वृद्धि हो रही है जिससे पेट्रोल ने देश के इतिहास में की जगहों पर पहली बार शतक का आंकड़ा छुआ है और यह सब केंद्र में भाजपा की सरकार में ही संभव हुआ है। उन्होने कहा कि डीजल के दमों में वृद्धि से हर सामान को भाडे में बढोतरी होगी जिसका सीधा असर आम जनता पर पडेगा ।

युवा काग्रेंस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष मोहित चैधरी ने कहा कि रसोई गैस पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से रसोई का पूरा बजट गड़बड़ा गया है इससे मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार ज्यादा प्रभावित हुए हैं । उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को जहां गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लाभकारी योजनाओं का लाभ देकर राहत प्रदान की जानी चाहिए वही उस पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालकर शोषण किया जा रहा है । उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार लोगों को राहत पहुंचाने का काम नही करती है तो जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब सरकार को देगी और भाजपा दस सीटों तक सिमट कर रह जाएगी ।