Youth Congress started "Young India ke Bol" program, the voice of youth will be raised against rising inflation, unemployment in the country.

युवा कांग्रेस ने किया “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम की शुरुआत, देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं की आवाज की जाएगी बुलंद।

भारतीय युवा कांग्रेस देश में “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम चलाने जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रदेश में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से शिमला में की। युवा कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान परिदृश्य में देश में महंगाई, बेरोजगारी लगातार फैल रही है। ऐसे में देश के युवा को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित बावा ने बताया कि देश के वर्तमान हालात में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम साधारण युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके माध्यम से गूगल फॉर्म पर 18 से 35 साल के युवा अपने आप को रजिस्टर कर सकते है। यह युवा भाषण वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को दिल्ली में कार्यक्रम होगा जिसमें इनमें से युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है।