Youth Congress will celebrate Prime Minister Modi's birthday as National Unemployed Day, protest will be done by frying pakodas and policing the boot

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी युवा कांग्रेस, पकौड़े तल कर बूट पॉलिस कर किया जाएगा विरोध

17 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी ने देश के युवाओं से रोजगार के नाम पर ठगी की है। 2 करोड़ नौकरियों का वादा खोखला साबित हुआ जिसके विरोध में कल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है जिससे युवा खुदकुशी करने को मजबूर है। पढ़े- लिखे युवाओं को पकौड़े बेचने  को कहा जा रहा है। इस भद्दे मजाक के खिलाफ कल मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश सहित शिमला में भी राजीव भवन से उपायुक्त कार्यालय तक रोष शिमला तक रोष रैली निकालेंगे व पकोड़े तल कर, बूट पोलिस कर विरोध जताया जाएगा।