Youth Congress performance against increase in petrol and diesel prices

युवा कांग्रेस की दून इकाई ने बद्दी में निकाली रोष रैली

बद्दी  दून युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष  निगम भंडारी के नेतृत्व में बद्दी में केंंद्र के कृषि बिल के विरोध में बद्दी में रैली निकाली। बद्दी के दावत चौक पर प्रदर्शनकारियों ने आंशिक रुप में जाम भी लगाया। लेकिन इस दौरान यातायात को पुलिस ने दूसरे ओर से मोड़ दिया था जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरका के  खिलाफ जन कर नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  निगम भंडारी, दून के युकां अध्यक्ष प्रज्जवल गुप्ता, अशोक  सहीन, पूर्व अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, कुलदीप लबाणा, गुरपाल लबाणा, सुशील कुमार, अजितेश चौधरी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता बद्दी के बाय पास चौक पर एकत्रित हुए वहां से जुलूस की शक्ल में दावत चौक पर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। दावत चौक पर प्रदर्शनकारियों ने बद्दी साई मार्ग पर आंशिक रुप से जाम भी लगाया। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  निगम भंडारी ने कहा कि इस काले कानून के विरोध मे आज देश भर का किसान त्रस्त है। केंद्र सरकार किसानों को बड़े व्यापाारियों के हाथों में गिरवी रखना चाहती है। लेकिन भारत का युवा जागरूक है। हिमाचल में हर जिले में प्रदर्शन किए जा रहे है और सरकार पर इन तीनों बिलों को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगो को पूरा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी  हिमाचल ने दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
दून युकां अध्यक्ष प्रज्जवल गुप्ता ने कहा कि एक ओर सरकार किसानों को अन्नदाता कह कर पुकारती है और दूसरी ओर किसानों को उजाडऩे का कार्य किया जा रहा है। जिसे युवा वर्ग किसी भी कीमत में बर्दाशत नहीं करेगा।