हरड़गलू नलवाड़ मेले में ” कांची रे कांची रे प्रीत मेरी सांची” पर झूमे युवा

ग्राम पंचायत कुन्नू के हरड़गलू नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश की प्रशिद्ध गायिका इंदु बाला और गायक एसी भारद्वाज के नाम रही। अंतिम संध्या में भी स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

क्यूएफएक्स (प्रगति का सफर) कंपनी के एमडी राजेंद्र सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने दीप प्रज्वलन करने बाद संध्या का विधिवत आगाज किया।

सोलन जिला की प्रसिद्ध गायिका इंदु बाला ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की।

इसके बाद इंदु बाला ने फिल्मी सॉन्ग कजरा मोहब्बत वाला अंखियों में ऐसा डाला… अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म ये मंजिले हैं…, माही वे, ओ ओ जुगनी जी सहित अन्य गाने गाकर वाहवाही लूटी ।

संध्या के स्टार कलाकार एसी भारद्वाज ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद भारद्वाज ने आने से उसके आए बहार बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा, दमा दम मस्त कलंदर, कांची रे कांची रे प्रीत मेरी सांची मत जाना दिल तोड़ कर, दिल का भंवर करे पुकार, पिया रे तेरे नैना बड़े मस्ताने, दिल की कहानी, तेरा मेरा प्यार अड़िये बचपनो रा, जिंदगी एक सफर है सुहाना, साहिबा री बीबीये, बोतल रह गई ठेके कोई नशा करा दो, मेनू पल पल याद तेरी तड़पावे है… हट जा ताऊ पाछे ने फिल्मी पहाड़ी और पंजाबी नॉनस्टॉप पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया।

सोलन जिला की प्रिया गौतम ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नचाया। धरोहर डांस ग्रुप शिमला के कलाकारों ने बेहतर नृत्य कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

स्थानीय कलाकारों में पधर के सतीश भाटिया, धीरज, सानिया, यश, अजीत और मुस्कान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।

वही क्यूएफएक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र सूद ने मेले के सफल संचालन के लिए 51 हजार रुपये की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की ।