प्रसिद्ध हिमाचली लोक कलाकार दिलीप सिरमौरी के गीतों पर झूमे युवा, मतदान के लिए किया जागरूक

सिरमौर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा देर शाम जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में स्वीप गतिविधियों के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मशहूर लोक गायक एवं जिला में ‘‘स्वीप’’ गतिविधियों के ‘‘आईकाॅन दिलीप सिरमौरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा एवं एडीसी सिरमौर मुनेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

दरअसल इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिलीप सिरमौरी ने पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी गीत पेश कर युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया। यहां तक सिरमौरी खुद भी युवाओं के साथ जमकर नाटी डालते नजर आए। कार्यक्रम में युवा कलाकार सिरमौरी ने लोगों खासकर युवा वर्ग को मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का आहवान किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया और मतदान संबंधी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने दिलीप सिरमौरी द्वारा मतदान पर तैयार किए गए गीत का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान मतदान जागरूकता को लेकर लगाए गए सेल्फी पॉइंट्स भी युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे।

मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशों पर अधिक से मतदान को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध गायक दिलीप सिरमौरी को जिला सिरमौर का आईकोन बनाया गया है। उन्होंने कहा दिलीप सिरमौरी युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय हैं और स्वीप गतिविधियों में उनका बहुत ही शानदार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित करने का उददेश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा कि 1 अक्तूबर 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता सूची में पंजीकरण के पात्र हैं। डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला में नाहन, शिलाई और पांवटा साहिब के कुछ हिस्सों में महिलाओं में मतदान की प्रतिशतता कम रहती है। लिहाजा इसे भी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने लोगों खास युवाओं से चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया, ताकि मतदान प्रतिशतता में जिला अव्वल रहे सके।

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं को ईवीएम, कंट्रोल पैनल व वीवीपैट की भी व्यवहारिक रूप से जानकारी भी प्रदान की गई, जिसको लेकर भी युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।