नेहरू युवा केंद्र सोलन करवाने जा रहा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र सोलन करवाने जा रहा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एंव मागर्दशन के तहत भारत आजादी का अमृत महोत्सव सवतंत्रता के 75 वें वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्घियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है।इस संदर्भ में युवा मंत्रालय और उसके स्वायत्त  संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन 1मई से 31 मई तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनें के माध्यम से युवा संवाद  भारत -2047 का आयोजन कर रहे है।

कार्यक्रम को जिले के समुदाय आधरित संगठनों के सहयोग के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है, जो पंचप्राणों के अनुसार देश के भविष्य पर एक सकारत्मक संवाद उत्सव करने के लिए जिला नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर करवाए जाएंगें, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए पंचप्राण पर चर्चा और सकारत्मक संवाद व प्रश्नोत्तर सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

नेहरू युवा केंद्र सोलन के ए पी ए अनुराग यादव ने बताया कि इन कार्यक्रमों में न्यूनतम 250 युवा प्रतिभागी भाग ले सकते है।  उन्होनें बताया कि जो संगठन आवेदन करना चाहते हैं, वे गैर – राजनीतिक, गैर – पक्षपातपूर्ण इतिहास, बिना  किसी आपराधिक मामले और प्र्यापत संगठन  की शक्ति के होना आवश्यक है। मानदंडो को पूरा करने वाले इच्छुक एक संगठन जिला नेहरू युवा केंद्र से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र 31 मार्च से पहले कार्यकाल में जमा करा सकते है।