UPSC की तैयारी कर रहे पांडे ने बताया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जो अब आईएएस अफसर बन चुकी है. हरेंद्र पांडेय ने कहा कि सफल होने के बाद लोगों का दिमाग बदल जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने आईएएस करने के बाद अपना नंबर बदल लिया और सोशल मीडिया साइट पर उन्हें ब्लॉक कर दिया.
इसमें आईएएस की तैयारी करने वाले पांडे ने अपने स्ट्रगल और अनुभव के बारे में शेयर किया है. पिछले 11 साल में पांडे पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन अब तक उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है.
इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जो अब आईएएस अफसर बन चुकी है. हरेंद्र पांडेय ने कहा कि सफल होने के बाद लोगों का दिमाग बदल जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने आईएएस करने के बाद अपना नंबर बदल लिया और सोशल मीडिया साइट पर उन्हें ब्लॉक कर दिया.
इसके बाद से अब दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं है. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में हरेंद्र पांडे ने कहा है कि वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और पिछले 11 साल में 5 बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं.
पांडे ने कहा है कि 4 परीक्षा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन शायद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हरेंद्र ने इस वीडियो में कहा है कि वह साल 2011 में दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आए थे.
इस विडियो में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान की गई अपनी गलतियों के बारे में भी विस्तार से बात की है. सोशल मीडिया पर लोग हरेंद्र पांडे की दिलेरी और इमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर ने लिखा है कि यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित एग्जाम की तैयारी करने की हकीकत के बारे में उन्हें अब तक पता नहीं था.