UPSC में पांच बार फेल हुआ युवक, गर्लफ्रेंड बन गई आईएएस तो तुरंत बदला नंबर, जानिए गोपालगंज के युवक की कहानी

UPSC की तैयारी कर रहे पांडे ने बताया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जो अब आईएएस अफसर बन चुकी है. हरेंद्र पांडेय ने कहा कि सफल होने के बाद लोगों का दिमाग बदल जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने आईएएस करने के बाद अपना नंबर बदल लिया और सोशल मीडिया साइट पर उन्हें ब्लॉक कर दिया.

 
bihar-man-upsc.

इस विडियो में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान की गई अपनी गलतियों के बारे में भी विस्तार से बात की है.

नई दिल्ली: यूपीएससी की तैयारी करना बहुत से छात्रों का सपना होता है. देश के हर इलाके के लोग यूपीएससी की बेहतर तैयारी के लिए दिल्ली आते हैं. हर स्टूडेंट की किस्मत में पहले प्रयास में यूपीएससी क्लियर करना नहीं होता. कुछ स्टूडेंट यूपीएससी की तैयारी सालों साल करते रहते हैं, लेकिन उन्हें एग्जाम क्रैक करने में मदद नहीं मिलती. हाल में ही बिहार के एक गोपालगंज के रहने वाले हरेंद्र पांडे का वीडियो यूट्यूब पर किसी ब्लॉगर ने अपलोड किया है.

इसमें आईएएस की तैयारी करने वाले पांडे ने अपने स्ट्रगल और अनुभव के बारे में शेयर किया है. पिछले 11 साल में पांडे पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन अब तक उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है.

इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जो अब आईएएस अफसर बन चुकी है. हरेंद्र पांडेय ने कहा कि सफल होने के बाद लोगों का दिमाग बदल जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने आईएएस करने के बाद अपना नंबर बदल लिया और सोशल मीडिया साइट पर उन्हें ब्लॉक कर दिया.

इसके बाद से अब दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं है. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में हरेंद्र पांडे ने कहा है कि वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और पिछले 11 साल में 5 बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं.

पांडे ने कहा है कि 4 परीक्षा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन शायद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हरेंद्र ने इस वीडियो में कहा है कि वह साल 2011 में दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आए थे.

इस विडियो में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान की गई अपनी गलतियों के बारे में भी विस्तार से बात की है. सोशल मीडिया पर लोग हरेंद्र पांडे की दिलेरी और इमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर ने लिखा है कि यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित एग्जाम की तैयारी करने की हकीकत के बारे में उन्हें अब तक पता नहीं था.