Youth festival organized in Kandaghat

कंडाघाट में युवा उत्सव का आयोजन

जिला युवा सेवा, एवं खेल विभाग सोलन द्वारा ,कंडाघाट में ,खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का ,आयोजन शिव मंदिर में किया गया। इस कार्यक्रम में ,विभिन्न स्पर्धाओं में ,60 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में, लोक नृत्य ,लोक गीत, हारमोनियम, कथक, वाद्य यंत्र , शास्त्रीय गायन , तबला वादन इत्यादि, स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, युवा संयोजक दीपक जसवाल  द्वारा की गई।  खेल अधिकारी ,सुदेश धीमान  ने , मुख्यातिथि के रूप में ,कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।  
प्रतियोगिता में, शास्त्रीय संगीत में, ईशान प्रथम , शबनम द्वितीय व भानुप्रिया तीसरे स्थान पर रही। कथक में शबनम ने ,प्रथम स्थान हासिल किया व हारमोनियम वादन में, अरुण ने प्रथम स्थान हासिल किया ,वहीँ लोक गीत में झंकार म्यूजिकल ग्रुप,पहले स्थान व ,बीशा की टीम ,दूसरे स्थान पर रही। लोक नृत्य, व वाद्य यंत्र ,वादन में झनकार म्यूजिकल ग्रुप ने, प्रथम स्थान पर ,रह कर बाजी मारी। 
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ,अरुण ठाकुर ने बताया कि, खण्ड स्तरीय युवा उत्सव में, पहले स्थान पर रहने वाले, प्रतिभागी जिला स्तरीय, युवा उत्सव के लिए ,चयनित किये गए हैं।  इस कार्यक्रम में, करीबन  60 प्रतिभागियों ने , इस प्रतियोगिता में ,भाग लिया,और  अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  उन्होंने कहा कि, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य,  युवाओं की प्रतिभा को निखारना और मंच प्रदान करना है।