नौजवान सभा ने पूछा…सीएम साहब ! कहां गई 1 लाख नौकरियों की गारंटी ?

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने सीएम सुखविंदर सुक्खू से पूछा कि हर वर्ष एक लाख नौकरियां देने की गारंटी का क्या हुआ। अभी तक कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला है, इस पर सरकार स्थिति स्पष्ट करे। आज जनवादी नौजवान सभा ने डीसी मंडी के माध्यम से सीएम सुक्खू को ज्ञापन भेजकर चार गारंटियों पर जवाब मांगा है। उन्होंने रोजगार की गारंटी को प्रमुखता से उठाया है।

जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जोर-शोर से कहा कि हर वर्ष एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। आज प्रदेश में भर्तियां बंद हैं और बेरोजगारों की कतार लंबी होती जा रही है। सरकार ने अपने कार्यकाल में अभी तक किसी भी पद के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। सिर्फ चुने हुए नुमाईंदे मीडिया में यह भ्रामक बयान दे रहे हैं कि लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जबकि धरातल पर यह सिर्फ एक मिथ्या है।

सुरेश सरवाल ने सरकार पर महिलाओं के साथ 1500 के नाम पर भेदभाव और छल करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को पहले से पेंशन मिल रही थी, उन्हीं को 1500 रुपए देने का ऐलान किया है। जबकि गारंटी में 18 से 60 साल की आयु की हर महिला को 1500 देने का वादा था। वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली और हर विधानसभा क्षेत्र में स्टार्टअप जैसी बातें भी कोरे वादे ही प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने सरकार के झूठे वादों के विरोध में आने वाली 16 मई को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।