भिवानी-जींद और कैथल में युवा सड़क पर उतरे, हिसार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन हुई रद्द

जींद में गांव चुहड़पुर के युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही अलेवा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवाओं से बातचीत कर जाम को खुलवाया।

कैथल में प्रदर्शन करते युवा।

अग्निपथ को लेकर युवाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत बंद के आह्वान के बाद हरियाणा के कई जिलों में जाम व उपद्रव की स्थिति का असर भिवानी की परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा। इसकी वजह से रोहतक से दिल्ली जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई। इसकी वजह से करीब सैकड़ों दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी हुई। मुसाफिर बस से भी दिल्ली का सफर नहीं कर सके, क्योंकि कलानौर मोड पर जाम होने की वजह से भिवानी से सुबह चलीं कई बसें भी कलानौर से वापस लौट आईं। 

इसी तरह मथुरा के लिए गई बस भी बल्लभगढ़ से वापस लौट आई। जब कि अजमेर, पिलानी-झुंझुनूं, हांसी, हिसार, जींद के लिए सोमवार दोपहर तक बस सेवाएं बंद रही। वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को हिसार-दिल्ली जाने वाली ट्रेन रद्द करने का पत्र मिला है। अगर ये ट्रेन मंगलवार को भी रद्द रहेगी तो शाम तक इसकी सूचना भी आ जाएगी। फिलहाल अन्य ट्रेनों का नियमानुसार समय से संचालन हुआ है।

युवाओं ने जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम
जींद में गांव चुहड़पुर के युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही अलेवा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवाओं से बातचीत कर जाम को खुलवाया। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है और अभी तक सेना में भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जो युवा पिछले तीन वर्षों से तैयारी कर रहे हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं अब अग्निपथ योजना लाकर इन युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जाम लगने की सूचना मिलते ही अलेवा पुलिस बुजुर्गों के साथ मौके पर पहुंची और जाम को खुलवा दिया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। युवाओं ने चेताया कि जब तक इस योजना को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 

कैथल में भी प्रदर्शन
कैथल में अग्निपथ योजना के विरोध में नए बस स्टैंड स्थित छोटू राम चौक पर युवाओं ने जाम लगा दिया। जाम के दौरान डीएसपी विवेक चौधरी, अभिमन्यु गोयत, सिविल सतीश कुमार सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहा। जाम के दौरान कुछ युवाओं ने बस स्टैंड में घुसने का प्रयास किया। परंतु मौके पर ही गेट को बंद कर दिया गया। यहां पुलिस ने युवाओं को रोक लिया। 12 बजे के बाद युवाओं ने जाम खोल दिया। इसके अलावा सुबह के समय राजौंद किच्छाना व कलायत में भी युवाओं ने जाम लगाया। उधर, अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन करने दिल्ली जा रहे करीब 60 युवाओं को बहादुरगढ़ में पुलिस ने रोका। पुलिस के समझाने के बावजूद युवा नहीं माने तो पुलिस ने लिया हिरासत लिया। इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए।