मोबाइल के स्मार्ट होने के साथ-साथ वीडियो गेमिंग भी अपना दायरा बढ़ा रही है। कम्प्यूटर पर ऑनलाइन वीडियो गेम्स, प्ले स्टेशन और वीडियो कंसोल जैसे तमाम ज़रिए हैं गेम खेलने के। स्मार्ट फोन में भी कई गेम एप्स मौजूद हैं जो गेमिंग की लत का सबसे बड़ा कारण हैं। गेमिंग बहुत जल्दी लत में तब्दील हो जाती है। जीतने की चाह, नए लेवल पार करना, हाई स्कोर बनाना जैसे उद्देश्य और खेलने के लिए उत्साहित करते हैं।
मुकेश गुप्ता का कहना है कि युवा अब लगातार ऑनलाइन गेमिंग की ओर अग्रसर होते दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से वह अपना काम छोड़ ऑनलाइन गेम की लत में फंस चुके हैं जिसके चलते मुकेश गुप्ता ने हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार से ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है । ऑनलाइन गेम के चलते लाखों युवा अपना काम छोड़ इस लत में फंस चुके हैं ।