Youth made aware about the ill effects of drugs and cleanliness

युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों एवं स्वच्छता की दिशा में किया जागरूक

शिक्षा क्रांति संस्था तथा जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छताग्रह के अंतर्गत आज सोलन के खुण्डीधार और शिवराम काॅलोनी में नशा निवारण एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह जानकारी शिक्षा क्रांति संस्था के सत्यन ने दी।
सत्येन ने कहा कि अभियान में शिक्षा क्रांति के स्वयं सेवकों और पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आग्रह किया गया। अभियान के अन्तर्गत शिवराम काॅलोनी के पथ की सफाई की गई तथा आसपास के क्षेत्रों में भांग के पौधों को भी उखाड़ा गया।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में लगभग 40 स्वयं सेवियों, पुलिस कर्मियों और काॅलोनी के बच्चों ने भाग लिया। काॅलोनी के बच्चों को नशे से दूर रहने और कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। स्वास्थ्य संबन्धी नियमों की अनुपालना करने के लिए जागरूक किया गया।
सत्येन ने कहा कि देश की स्वतन्त्रता के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल के तहत यह स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान में युवाओं को नशीली वस्तुओं से दूर रहने तथा अपने साथियों को नशे से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।