The drug trade started in Solan as soon as the educational institution opened

कुमार सैन का युवक सोलन में चिट्टे के साथ गिरफ्तार 

Youth of Kumar San arrested with Chitta in Solan
सोलन को  शिक्षा का हब कहा जाता है यहाँ विद्यार्थी दूर दूर से पढ़ने के लिए आते है | लेकिन पढ़ने के साथ साथ यहाँ ड्रग्स का धंधा भी बेहद फल फूल रहा है | लॉकडाउन के चलते इस कालकारोबार में थोड़ा कमी ज़रूर आई थी लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ है वैसे ही इस कारोबार ने फिर से अपनी जड़े फैलानी आरम्भ कर दी है | लेकिन सोलन पुलिस ने भी यह प्रण  लिया है कि वह इस कारोबार को यहाँ चलने नहीं देंगे और युवाओं का भविष्य अन्धकारमय न हो इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे | जिसके चलते  नशे का सम्पूर्ण विनाश हो इसके लिए सोलन   पुलिस का विशेष  अभियान जारी है जिसके तहत पुलिस की एसआईयू की टीम ने वाकनाघाट पर एक युवक को चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है | 
                     
अधिक जानकारी देते हुए एएसपी सोलन अशोक शर्मा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक नशे का काला कारोबार करता है | जिसको लेकर एसआईयू की टीम ने जाल बिछाया और युवक को वाकनाघाट में चिट्टे की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया | उन्होंने कहा कि पकड़ा गए युवक के पास से 14 .20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है |  यह युवक कुमारसैन  शिमला का बताया जा रहा है | जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |