युवा शक्ति खेल बढावा अभियान शुरू
(विजय आज़ाद)-जिला सिरमौर उपमंडल सगड़ाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोहराधार के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ करवाया जा रहा है जिसमें युवा शक्ति खेल बढ़ावा अभियान के तहत खेलेगा युवा छोड़ेगा नशा के उपलक्ष पर 23 सितंबर से 25 सितंबर तक खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है.