अग्निपथ योजना पर झूठी अफवाहों से बचे युवा: राकेश पठानिया

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शनिवार को कोपड़ा पंचायत की हरिजन बस्ती मेहटी तथा ठेहड़ में संपर्क मार्ग का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने औन्द पंचायत में चलौण-कोपड़ा वाया भरमाल रास्ते के अतिरिक्त मुख्य सड़क से एसटी बस्ती मनुआ में एम्बुलेंस रोड़ का भी लोकार्पण किया। पुलिस ज़िला बनाने पर औन्द में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना पर पूरा अध्ययन करने और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे लागू किया गया है, ताकि युवाओं को सैन्य सेवाओं में अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने युवाओं से इस योजना के बारे में पूरी जानकारी का अध्ययन करने की अपील करते हुए इसके बारे में फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी व झूठी अफवाहों से बचने को कहा। वन मंत्री ने कोपड़ा तथा औन्द पंचायतों की 67 जरूरतमंद महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए।