Youth will press NOTA till the time there is no gold commission : Rumit Singh Thakur

जब तक स्वर्ण आयोग नहीं तब तक युवा दबाएंगे नोटा : रुमीत सिंह ठाकुर

सोलन में जहाँ एक और  जिला प्रशासन  , प्रदेश सरकार और राजनीतिक दल,  अधिक से अधिक, मतदान करने के लिए, लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीँ कुछ युवा मतदान ,न करने के लिए, लोगों को आह्वान कर रहे है।  यह युवा , देवभूमि क्षत्रिय संगठन से जुड़े  हैं।  और वह पिछले काफी समय से ,स्वर्ण आयोग गठन करने की, मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं।  लेकिन सरकार द्वारा, यह मांग न पूरी होने पर, उनके द्वारा उपचुनाव क्षेत्रों में , प्रदर्शन किए गए ,और रैलियां भी निकाली ।   आज भी ,मतदान के दिन , हिमाचल प्रदेश देवभूमि क्षत्रिय संगठन के, प्रदेशाध्यक्ष रुमीत सिंह ठाकुर ने ,लोगों से नोटा दबाने की अपील की। 
हिमाचल प्रदेश देवभूमि क्षत्रिय संगठन, के प्रदेशाध्यक्ष रुमीत सिंह ठाकुर ने  ,  मीडिया के माध्यम से मतदाताओं का, आह्वान किया कि , स्वर्ण समाज की प्रदेश में अनदेखी हो रही है।  जिसकी वजह से ,स्वर्ण समाज से जुड़े युवाओं का, भविष्य उज्ज्वल होने से पहले  ही अन्धकार में पड़ चुका है।  इस लिए वह चाहते है कि, जब तक स्वर्ण आयोग का गठन न ,हो तब तक चुनावों में ,नोटा का बटन दबा कर, अपनी नाराज़गी और ,रोष व्यक्त कर ,सरकार को नींद से जगाने का प्रयास करें।  उन्होंने कहा कि ,इस मांग को लेकर ,हज़ारों युवा आज नोटा का, बटन आज  दबाने जा रहे है।