जिला मुख्यालय में इंडोर स्टेडियम का सपना जल्द ही साकार होकर खेल प्रतिभाओं के सपनों को पंख लगाएगा। ठोडो मैदान के नजदीक प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है। खेल विभाग ने राजस्व विभाग के साथ जमीन की निशानदेही कर निर्माण के लिए निजी कंपनी के साथ करार भी कर लिया है। जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा। इन दिनों स्टेडियम को लेकर साइल टेस्टिंग की जा रही है ।
इस इंडोर स्टेडियम के बनने से जिले में खेल प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी। अभी तक बिना स्टेडियम के खिलाड़ियों को खुले आसमान के नीचे ही अभ्यास करना पड़ता है। ऐसे में खिलाड़ियों को बारिश या सर्दी या गर्मी के मौसम में अभ्यास के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिले में अभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अपना कोई खेल मैदान नहीं है।
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग अधिकारी भूपेंद्र वर्मा ने बताया कि ठोडो मैदान के नजदीक करीब पांच बीघा जमीन में इनडोर स्टेडियम बनना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। स्टेडियम का निर्माण कार्य एक निजी कंपनी को दिया है जिसके टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं। इन दिनों सोइल टेस्टिंग की जा रही है वहीं,जल्द ही कंपनी कार्य शुरू कर देगी।