Youths in far-flung villages will be taught how to extinguish fire: Shiv Kumar Commandant

दूर दराज़ के गाँवों में युवाओं को आग बुझाने के सिखाए जाएंगे गुर : शिव कुमार कमांडेंट

जिला सोलन में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है | शहर और आस पास के क्षेत्रों में लगने वाली आग को तो दमकल विभाग द्वारा तुरंत काबू कर लिया जाता है | लेकिन जो आग दूर दराज़ के गाँवों में लगती है वहां नुकसान ज़्यादा हो जाता है | इस के लिए अब होमगार्ड विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है | ताकि गांव में लगने वाली आग को भी तुरंत नियंत्रित किया जा सके और आग से होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकें | अधिक जानकारी देते हुए होमगार्ड कमांडेंट डाक्टर शिव कुमार ने बताया कि  जिला में लोगो की जान माल की सुरक्षा करना उनके विभाग का प्रथम लक्ष्य है | जिसके लिए उनके द्वारा  निकट भविष्य में विशेष मुहीम चलाई जाएगी इस मुहीम से संबंधित आदेश दमकल विभाग को जारी कर दिए गए है | 

विशेष मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए  होम गार्ड कमांडेंट डाक्टर शिव कुमार ने बताया कि  आग की घटनाओं का ज़्यादा तर असर उन गाँव में होता है जहाँ दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच पाते और विभाग के कर्मचारियों को वहां  पैदल पहुँचना पड़ता है | इस लिए अब ऐसे गाँवों को दमकल विभाग के अधिकारी चयनित करेंगे और वहां स्वंय सेवकों की युवा टीमों को तैयार किया जाएगा और उन्हें आग बुझाने के गुर भी सिखाए जाएंगे  ताकि  दमकल कर्मचारियों के पहुंचने से पहले वह आग को नियंत्रित कर उस से होने वाली हानि को कम कर सकें | उन्होंने कहा कई  इस मुहिम को सफल बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा जिसके लिए दमकल विभाग और होम गार्ड के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है |