2022-12-15
info@solantoday.com , +919857131325
सौरभ का उत्तराखंड और हल्द्वानी को लेकर टिप्पणी करना उनकी अपरिपक्वता दर्शाता है। या तो वह बहुत सीधे हैं कि उन्होंने जो कहा उसका मतलब पता नहीं, या फिर उनपर सफलता का नशा छा गया है। उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इसका इस्तेमाल देवभूमि की खासियत को दुनिया के सामने लाने के लिए करना चाहिए।
– स्वर्णिमा उप्रेती, यूट्यूबर
सौरभ की बातों को सशब्द लिया जाए तो उनकी टिप्पणी सरासर गलत थी। लेकिन व्लॉग देखकर नहीं लगता कि उनका इरादा गलत था। चंद शब्दों के ऊपर नीचे होने से उनके पीछे पड़ जाना और ट्रोल करना मेरी नजर में गलत है। सौरभ को भी इस वाकये से सबक लेकर आगे से सोच समझकर अपनी बात को रखना होगा।
– करन लोहनी, यूट्यूबर
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप आधी है। उनकी मंशा गलत नहीं है, लेकिन उत्तराखंडी होने के नाते उनके कहे शब्द चुभ रहे हैं। हमें समझना होगा कि सौरभ अभी बच्चे हैं। उन्हें सही गलत का अंदाजा नहीं है। सौरभ को एक बार अपने प्रशंसकों से जाने-अनजाने में हुई भूल की माफी मांगकर इस विवाद को निपटाना चाहिए।
– कृतिका पोखरिया, यूट्यूबर
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.