हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी बिगुल शनिवार से बजेगा। मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के चुनावी अभियान को गति देंगे। इस बार पड्डल मैदान में प्रधानमंत्री…
मंडी : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी बिगुल शनिवार से बजेगा। मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के चुनावी अभियान को गति देंगे। इस बार पड्डल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं बार अपना संबोधन देंगे। इससे पहले नरेंद्र मोदी 4 बार पड्डल मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों में जनता को संबोधित कर चुके हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री मंडी शहर में करीब 11 बजे विजय युवा संकल्प रैली में बतौर विशेषातिथि उपस्थित होने के लिए पहुंचेंगे। पीएम हवाई मार्ग से कांगणी हैलीपैड में पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से होते हुए रैली स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी अपने संबोधन की शुरूआत मंडयाली बोली के साथ कर सकते हैं। इससे पहले भी यहां पर हुए कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मंडयाली बोली में जनता को संबोधित कर चुके हैं।
मोदी के कार्यक्रम में मौसम डाल सकता है बाधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मौसम बाधा उत्पन्न कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 सितम्बर तक प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
जयराम के गृह जिले में रैली का महत्व
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले में होने वाली पीएम की रैली का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। चुनाव नजदीक होने पर इस रैली को सीएम जयराम ठाकुर को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मंडी प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला होने के कारण इस रैली को चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।