Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं। भारत के लिए 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले जहीर की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। 2017 में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की थी।
Zaheer Khan Birthday: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2000 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले जहीर की गिनती भारतीय क्रिेकट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 2014 में भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
फिल्मी है प्रेम कहानी
जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की है। दोनों की प्रेम कहानी भी काफी फिल्मी है। दोनों की मुलाकात खास दोस्तों के जरिए हुई थी। एक पार्टी में दोनों मिले थे। कुछ समय बाद जहीर और सागरिका एक-दूसरे को डेट करने लगे। उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी थी। लेकिन दोनों कभी साथ नजर नहीं आते थे। युवराज सिंह की शादी में पहली बार जहीर खान और सागरिका साथ नजर आए थे।
शादी के लिए नहीं मान रहे थे घर वाले
जहीर खान के घर वाले सागरिका से शादी के लिए नहीं मान रहे थे। उन्हें अपने घर वालों को मनाने में काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा था। उनके घरवालों ने पहले सागरिका की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की सीडी मंगवाई। फिल्म पूरी देखने के बाद परिवार शादी के लिए राजी हो गया था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2017 सीजन के दौरान जहीर खान और सागरिका घाटगे ने सगाई की थी। इंस्टाग्राम उन्होंने अपनी फोटो डालकर इसकी घोषणा की थी। 23 नवंबर को दोनों ने कोर्ट मैरेज किया।
शाही परिवार से है नाता
सागरिका घाटगे का नाता शाही परिवार से है। उनका कोल्हापुर के शाहू महाराज से रिश्ता है। उनके पिता कागल रॉयल फैमली से हैं। वहीं उनकी उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के तुकोजीराव होल्कर III की बेटी हैं।
ऐसा रहा है जहीर खान का करियर
जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 311, वनडे में 282 और टी20 में 17 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट में नंबर-11 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी 75 रनों की पारी भी खेली है।