इस्लाम पर भड़काऊ भाषण देने वाला जाकिर नाइक (Zakir Naik) इस समय ओमान (Oman) में है। ओमान में दिए गए उसके एक भाषण का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाकिर यह दावा कर रहा है कि भारत में बसे हिंदू भी उसके भाषण को जोर-शोर से सुनते हैं।
हिंदुओं को बताया वोट बैंक
जाकिर ने कहा, ‘समस्या यही है कि ज्यादातर हिंदू भारत में मुझसे प्यार करते हैं। वो मुझसे इतनी मोहब्बत करते हैं कि अब यह मसला वोट बैंक के लिए समस्या बनता जा रहा है। जब मैं मीटिंग्स में बोलता हूं तो सैंकड़ों हजारों लोग मुझे सुनते हैं। बिहार और किशनगंज में खासतौर पर और इनकी संख्या 50 से 100 मिलियन तक होती है। खासबात है कि इसमें से 30 फीसदी गैर मुस्लिम होते हैं।’ जाकिर की मानें तो ये हिंदू उसे भाई बुलाते हैं और उससे कहते हैं कि पिछले दो घंटों में उसके भाषण से हिंदूओं को जो कुछ भी पता लगा है, वह उनके धर्म पर दिए गए 40 घंटे के भाषण में भी पता नहीं चला था।
महिला को कबूल कराया इस्लाम
इस कार्यक्रम में जाकिर ने एक सिख जज मनमोहन सिंह का जिक्र किया। उसका कहना था कि इन जज को उसके भाषण में कुछ भी विवादित नहीं मिला था। जबकि ईडी उसी साल उसकी संपत्तियों को सील करने में लगी थी। जाकिर का कहना है कि यह सौभाग्य की बात है कि जज ने उसके कई भाषण देखे थे। जाकिर के इसी भाषण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो में जाकिर ने एक हिंदू महिला को इस्लाम कबूल करवाया है। उसने कुरान की कुछ लाइनें पढ़ीं और फिर उसने इन लाइनों को दोहराने के लिए कहा।
साल 2016 से फरार
भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि जाकिर नाइक को भारत लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार हर उस जरूरी कदम को उठाएगी जो उसके प्रत्यर्पण के लिए जरूरी है। जाकिर नाइक साल 2016 से भारत से फरार है।