जिला परिषद बैठक – अध्यक्ष बोले : बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस*

जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय सोलन में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने की,वहीं इस बैठक में विशेष रूप से एडीसी सोलन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में कुल 46 पुरानी और 36 नई मदों पर चर्चा की गई।

लेकिन इस बैठक में विशेष बात यह रही कि इस बैठक में साल 2021 की मदों पर भी चर्चा की गई जिसको लेकर जिला परिषद के सदस्यों ने विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए इनमें मुख्य रूप से जलशक्ति विभाग और एचआरटीसी विभाग के मामले थे जो कि दो ढाई सालों से पूरे नहीं हो पाए हैं। शुक्रवार को आयोजित हुई जिला परिषद सोलन की बैठक में विशेष रूप से जल शक्ति विभाग और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर जिला परिषद के सदस्यों ने सवाल उठाए उनका कहना था कि जिन मदों पर पहले चर्चा की जा चुकी है आखिर उन मदों पर क्यों कार्य विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण दिया जाए।

● ये बोले जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर
जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा आज सही जवाब नहीं दिया गया है उनके ऊपर पंचायती राज एक्ट 1994 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी और अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि जिन अधिकारियों को मदों के बारे में जानकारी हो वही बैठक में आए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की बैठक में विधायक मंत्री और सांसदों को भी बुलाया जाता है लेकिन अगर यह लोग भी रुचि लेंगे तो कई मदों पर आसानी से कार्य हो सकेगा क्योंकि कई विभागों के अधिकारी उच्च लेवल तक अपनी बात रखते हैं लेकिन यदि विधायक, मंत्री और सांसद इस बैठक में हिस्सा लेंगे तो जल्द समस्याओं का समाधान हो सकता है।