Zilla Parishad members raised the demand for increasing honorarium.

जिला परिषद सदस्यों ने उठाई मानदेय बढ़ाने की मांग |

सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित 6th वित्त आयोग हिमाचल प्रदेश से संबंधित जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा चुनिंदा पंचायतों के  प्रधानों के साथ बैठक में सदस्यों ने अपने वेतन बढ़ाने को लेकर मांग उठाई |
लता वर्मा का ने कहा हम लोग भी चुने हुए प्रतिनिधि है ज़ब कही कोई घटना घटती है हम भी चाहते है उन लोगो की मदद करे लेकिन हमें तो किराये के लिए भी किसी और के सामने हाथ फैलाने पड़ते है, विधायकों, की तरह हम भी चुन कर आते है उनको इतनी सैलरी दी जाती है पेंशन दी जाती है कम से कम 20 -25 हज़ार तो हमें भी दिए जाने चाहिए |

मोनिता  चौहान ने कहा इतनी दूर दराज क्षेत्रों से आने जाने व रहने में चला जाता एक महीने का वेतन,अगर अपनी पंचायतो में घूमना हो तब भी करना पड़ता अपना खर्चा इतने कम मानदेय में नहीं चलता किसी का भी खर्च लोगो की समस्याओ को कैसे सुने ||