ZIM vs NED: धड़कने रोक देने वाला मैच, जिम्बाब्वे को 1 रन से मिली जीत, स्टार ऑलराउंडर ने हैटट्रिक लेकर मचाया बवाल

ZIM vs NED ODI: मौजूदा समय में नीदरलैंड्स जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम नीदरलैंड्स ने जीता था।

ZIM vs NED ODI 2023
हरारे:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर के दौरान होगा। जैसे-जैसे विश्वकप पास आता जा रहा है वैसे-वैसे वनडे फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में सीरीज का डिसाइडर मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया रोचक अंदाज में सिर्फ 21 रन से मुकाबला जीती थी। लेकिन 23 मार्च को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच हुए एकदिवसीय मैच ने तो धकड़ने ही रोक दीं। हाल ही में शायद ही कोई इतना दिलचस्प और रोचक मुकाबला किसी ने देखा होगा।
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता जिम्बाब्वे

दरअसल, 23 मार्च गुरुवार को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर महज 1 रन से जीत मिली। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच कितना रोचक रहा होगा। जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करके 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में नीदरलैंड्स निर्धारित 50 ओवर में 270 रन बनाए और सिर्फ 1 रन से मैच हार गई।

IPL 2023: कौन है साउथ अफ्रीका का चैंपियन प्लेयर मगाला, जो CSK के लिए खेलेगा

जिम्बाब्वे के वेसली मधेवीरे ने ली हैट्रिक
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर वेसली मधेवीरे ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैटट्रिक भी ली। वह यह कारनामा करने वाले अब जिम्बाब्वे के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जब टीम को विकटों की दरकार थी वेसली ने जभी टीम को हैटट्रिक लेकर दी। बस वहीं से मैच मेजबान टीम की ओर मुड़ना शुरू हो गया था। नीदरलैंड्स की पारी के 44वें ओवर में वेसली मधेवीरे ने एकरमैन, निधामरुनू और वैन मीकरन को एक के बाद एक आउट कर अपने करियर की पहली हैटट्रिक ली। उन्होंने एकरमैन को स्टंप आउट करवाया जबकि अन्य दोनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कुछ ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

मैच के आखिरी ओवर में नीदरलैंड्स को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। ऐसे में पहली गेंद पर चौका आया, दूसरी पर दो रन जबकि तीसरी गेंद पर 1 रन बना। वहीं अब डच टीम को जीतने के लिए 3 गेंदों में 12 रन की दरकार थी। चौथी गेंद पर मूसा अहमद क्लासेन ने दौड़कर 2 रन बटोरे वहीं ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का लगा दिया। ऐसे में अब नीदरलैंड्स को जीत के लिए आखिर बॉल पर 4 रन चाहिए थे।

मूसा अहमद क्लासेन ने चतारा द्वारा डाली गई आखिरी फुल टॉस गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया जिसके चलते गेंद एक्स्ट्रा कवर पर गई। वहां से 2 रन आसानी से संभव थे और तीन रन लेना लगभग नामुमकिन था। गौरतलब है कि ऐसा ही हुआ जैसे ही डच टीम के बल्लेबाजों ने तीसरा रन लेने की कोशिश की बॉल गेंदबाज चतारा के पास थी और उन्होंने रयान को रन आउट कर दिया। बहरहाल, इस तरह जिम्बाब्वे सिर्फ एक रन से मुकाबला जीत गई।