बहुत से लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं. सबके पास अपने अपने कारण होते हैं. कोई घर से बाहर है, खाना नहीं बना सकता इसलिए बाहर से मंगवाता है. कोई घर का खाना खा-खा कर ऊब चुका होता है. इस लिए स्वाद बदलने के लिए ऑर्डर करता है. कारण सबके अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सबको खाना अच्छा चाहिए होता है. जाहिर सी बात है जो पैसे खर्च कर रहा है वो कुछ बेहतर की उम्मीद तो करेगा ही.
Zomato ने ग्राहकों से की अपील
shutterstock
ऐसे में लोग फूड डिलीवरी एप पर अक्सर ये मैसेज करते हैं कि खाना बढ़िया बनाना. हालांकि लगभग हर होटल यही चाहता है कि उसके ग्राहकों को अच्छा खाना मिले, लेकिन लोग अपनी संतुष्टि के लिए खाना अच्छा बनाने की हिदायत दिए बिना कहां रह पाते हैं. हालांकि कि अब फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म Zomato ने अपने ग्राहकों से ऐसी हिदायत देने के लिए मना किया है. Zomato ने एक ट्वीट कर कहा है कि कृपया ऐसे मैसेज न करें. इस ट्वीट के बाद लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया लगातार आ रही है.
ऐसे मैसेज न भेजने की अपील की
फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें प्राप्त होने वाला सबसे आम निर्देश था, “भैया अच्छा बनाना”. कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फेस पाम इमोजी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, “दोस्तों कृपया खाना पकाने के निर्देश के रूप में ‘भैया अच्छा बनाना’ लिखना बंद करें.”
लोगों ने खूब मजे लिए
इस मजोदार पोस्ट पर 375.5k बार देखा गया है. इसके साथ ही लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, “फिर क्या लिखें? क्या यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ नहीं है? हमारा मौलिक अधिकार?”
वहीं एक यूजर ने लिखा, “इंजीनियरिंग के उन लोगों की याद दिलाता है, जो इंटर्नल में 15 से कम अंकों के कारण पास होने के लिए आवश्यक अंक उत्तर पुस्तिकाओं पर लिख देते थे.”
तीसरे यूजर ने लिखा, “कृपया खाना पकाने के निर्देश पूछना बंद करें. हमको वो फूड आइटम बनाने आते तो @zomato पे थोड़ी ऑर्डर करते भाई.