ईरान की जॉम्बी एंजलिना जोली ने जेल से रिहा होने के बाद अपनी वास्तविक तस्वीर जारी की है। सहर तबर नाम की इस महिला को ईशनिंदा के आरोप में 10 साल जेल की सजा हुई थी। महसा अमीनी की मौत के बाद भड़की देशव्यापी हिंसा को देखते हुए ईरानी सरकार ने सहर को सिर्फ 14 महीनों में ही रिहा कर दिया था।
10 साल की सजा को कम कर 14 महीने में रिहा किया गया
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी रिहाई के बाद 21 वर्षीय सहर तबर ने आखिरकार इस हफ्ते कैमरों के सामने अपना असली रूप दिखाया। कई लोगों ने उनकी रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था। इनमें एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद भी शामिल हैं। जब उसे जेल हुई थी, तब अलीनेजाद ने ट्वीट किया था, “सहर तबर केवल 19 वर्ष की है। उसके मजाक ने उसे जेल में डाल दिया। उसकी मां अपनी मासूम बेटी को छुड़ाने के लिए हर दिन रोती है। प्रिय एंजेलिना जोली, हमें यहां आपकी आवाज की जरूरत है। हमारी मदद करें।”
सहर तबर की वास्तविक तस्वीर (Photo-news.com.au)
क्यों कहा जाता था जॉम्बी एंजेलीना जोली?
जेल से रिहा होने के बाद तबर ने कहा कि उसने नोज जॉब, लिप फिलर और लिपोसक्शन जैसी कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी। उसने जोर देकर कहा कि वह वास्तव में इतनी डरावनी नहीं दिखती है। जो इंस्टाग्राम पर है वो सभी तस्वीरें फोटोशॉप और मेकअप के जरिए दिखाई गई थीं। उनकी डरावनी तस्वीरों के कारण, उन्हें सोशल मीडिया पर “जॉम्बी एंजेलीना जोली” कहा जाता था।