मंडी के सलेतर स्कूल में शुरू हुई अंडर-14 छात्राओं की जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

 सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मिडल स्कूल सलेतर में अंडर 14 छात्राओं की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। समाजसेवी राजा सिंह मल्होत्रा ने इन प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने खेल ध्वज फहराया और स्कूली बच्चियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में जोनल स्तर के 16 स्कूलों से आई 350 छात्राएं खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं। 

खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन और चैस जैसी खेलों को शामिल किया गया है। इनमें 200 छात्राएं अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रही हैं। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में 150 छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। समाजसेवी राजा सिंह मल्होत्रा ने सभी स्कूली बच्चियों को बधाई दी और सभी से खेल को खेल भावना से खेलने का आहवान किया। 

उन्होंने कहा कि आज यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि देश के खेल मंत्री का दायित्व हिमाचल प्रदेश के होनहार सांसद अनुराग ठाकुर को सौंपा गया है। देश और प्रदेश में खेल गतिविधियों में लगातार विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से खिलाड़ियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका खिलाड़ियों को पूरा लाभ भी मिल रहा है। इस मौके पर प्रतियोगिता की संयोजक अल्पना शर्मा, ऑवर्जवर नेत्र सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत धन्यारा कुश्ला देवी, उपप्रधान लछमण सिंह और आईपीएच के जेई बलवंत ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।