विकासनगर में टोंस नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत

लालढांग के समीप टोंस नदी में 15 वर्षीय युवक की डूबने मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय पेश आया जब युवक नाहने के लिए नदी में उतरा था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को देहरादून से नौ युवाओं का दल कालसी थाना क्षेत्र के लालढांग घूमने आया था। इसी दौरान लालढांग के समीप टोंस नदी में नहाते समय युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन युवक के शव का कुछ पता नहीं चल पाया।

अंधेरा होने के कारण शनिवार को रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। अगले दिन रविवार को दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने शव को बरामद कर लिया। मृतक युवक की पहचान साकिर (15) निवासी बुड्डी थाना पटेलनगर जिला देहरादून के रूप में हुई है।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रविंदर नेगी ने बताया कि रविवार को चलाए सर्च अभियान में युवक के शव को बरामद कर लिया गया है।