6 जून से 10 जून तक सोलन में 35वां ऑल इंडिया डांस ड्रामा और म्यूजिक कंपटीशन होने जा रहा है,जिसे सोलन की फ़ील्फोट फॉर्म द्वारा कोठो स्थित ऑडोटोरियम में करवाया जाना है इसे अभिनय 2023 का नाम दिया गया है। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान फ़ील्फोट फॉर्म के अध्यक्ष विजय पूरी ने बताया कि इस बार अभिनय 2023 में 15 से 16 राज्य की टीमें भाग लेने वाली है,जिसमे करीब 400 कलाकार भाग लेंगे।
2023-06-03