सोलन में 6 जून से 10 जून तक दिखेगी अलग अलग राज्यो की संस्कृति की झलक,फ़ील्फोट फॉर्म सोलन करवा रहा अभिनय 2023 कार्यक्रम का आयोजन

  6 जून से 10 जून तक सोलन में 35वां ऑल इंडिया डांस ड्रामा और म्यूजिक कंपटीशन होने जा रहा है,जिसे सोलन की फ़ील्फोट फॉर्म द्वारा कोठो स्थित ऑडोटोरियम में करवाया जाना है इसे अभिनय 2023 का नाम दिया गया है। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान फ़ील्फोट फॉर्म के अध्यक्ष विजय पूरी ने बताया कि इस बार अभिनय 2023 में 15 से 16 राज्य की टीमें भाग लेने वाली है,जिसमे करीब 400 कलाकार भाग लेंगे।

अभिनय 2023 में डांस कम्पीटिशन, ड्रामा म्यूजिक कम्पीटिशन होने वाला है। इसमे नाटक में 7 टीमें होंगी,इसके अलावा डांस और म्यूजिक कम्पीटिशन में कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि फ़ील्फोट फॉर्म को आज 34 साल पूरे हो चुके है। कलाकारों को एक मंच देने के लिए हमेशा से फ़ील्फोट फॉर्म ने काम किया है। हर राज्य की संस्कृति हर राज्य की भाषा, देव परम्परा इस प्रतियोगिता में देखने को मिलता है।

विजय पुरी ने कहा कि उनकी यह संस्था 1986 से संस्कृति के संरक्षण के मकसद से इस कार्यक्रम के आयोजन में लगी है।  प्रतियोगिता में नाटकों के साथ-साथ परंपरागत भारतीय शैली के शास्त्रीय एवं लोक नृत्य में एकल व सामूहिक नृत्य व भरतीय शैली के राष्ट्रीय एवं लोक संगीत को सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता में 20 सामूहिक नृत्य,56 एकल नृत्य व 34 एकल वादय यंत्र एवं गायन तथा 7 नाटकों का मंचन किया जाएगा। बता दें कि इस प्रतियोगिता में असम,मणिपुर,पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़,हरियाणा,पंजाब,महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा तथा हिमाचल प्रदेश से 22 टीमों के लगभग 400 कलाकार भाग लेंगे।