लेखा अधिकारी की कार्यशैली से खफा BSL वर्कर्स यूनियन का BBMB कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

बीबीएमबी की बीएसएल परियोजना में बीएसएल वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने परियोजना के लेखा अधिकारी की कार्यशैली पर रोष जताया है। इस संबंध में यूनियन के प्रधान राजेन्द्र पाल, महासचिव सुभाष चंद की अध्यक्षता में उप मुख्य लेखा अधिकारी, बीबीएमबी के कार्यालय के समक्ष सोमवार को गेट मीटिंग की गई और जमकर प्रदर्शन भी किया।

BBMB कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते यूनियन के सदस्य।

मीटिंग में बीएसएल कॉलोनी से कूड़ा-कचरा उठाने का एस्टीमेट स्वीकृत करने के बावजूद लेखा अधिकारी द्वारा इस पर अनावश्यक आपत्तियां लगाने पर रोष जताया गया। इसके अतिरिक्त लेखा अधिकारी वेतन द्वारा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के केसों को भी अनावश्यक आपत्तियां लगाई जाती है। इसलिए परियोजना के सभी कर्मचारियों में लेखा अधिकारी की कार्यशैली के प्रति भारी रोष है।

संगठन के पदाधिकारियों ने जनभावना के मद्देनजर जनहित में उक्त अधिकारी की कार्यशाली का पुरजोर विरोध किया एवं चेतावनी दी की कूड़े-कचरे के प्राकलन को बिना किसी विलंब के स्वीकृत करें एवं वेतन निधारण के केसों को बिना वजह न लटकाएं अन्यथा संगठन उनके विरुद्ध कड़ा संघर्ष एवं घेराव करने के लिए बाध्य होगा। इसकी सारी जिम्मेदारी उप मुख्य लेखा अधिकारी, बीबीएमबी सुंदरनगर की होगी।