शुक्रवार को शहर के बाईपास में एनएच किनारे बने आउटलेटस से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चिकन को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 3 रॉ मटेरियल के सैंपल भरे है,नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ अतुल केस्था ने बताया कि विभाग लगातार समय-समय पर सोलन शहर से स्ट्रीट फूड और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भर रहा है इसी कड़ी में आज उनके द्वारा शहर के बाईपास पर हाईवे किनारे बने बड़े आउटलेट से चिकन बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मटेरियल के सैंपल भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।