बल्ह उपमंडल के कसारला गांव का 41 वर्षीय जगदीश कुमार पुत्र बलीभद्र मलेशिया (Malaysia) में किसी संकट में फंस गया है। जगदीश के बड़े भाई लोकपाल ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व डीसी मंडी के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने अपने भाई को सुरक्षित वापिस भारत लाने की मांग की है।
लोकपाल ने बताया कि उसका भाई दिसंबर 2019 को रोजगार के सिलसिले में मलेशिया गया था। सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह परेशान रहने लग गया। जगदीश ने अपने भाई लोकपाल को फोन पर बताया था कि जिन लोगों के साथ वह रह रहा है उनके साथ उसका कोई विवाद हो गया है। ये लोग उसे डरा धमका रहे हैं। बीते करीब सप्ताह भर से जगदीश का मोबाइल (mobile) भी बंद आ रहा है। अब उसके साथ किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
लोकपाल ने अंदेशा जताया है कि उसके छोटे भाई के साथ वहां कोई अनहोनी हो गई है। इन्होंने डीसी के माध्यम से भी केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष से भी मामले में मदद का निवेदन किया है।
लोकपाल ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और मलेशिया में दूतावास के माध्यम से जगदीश की मदद कर उसे सुरक्षित घर वापिस लाया जाए। जयराम ठाकुर ने भी इस विषय पर तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।