IND vs AUS: भारत ने तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। भारत की ओर की मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।
59 रन पर आखिरी 8 विकेट
13 ओवर की दूसरी गेंद पर जब कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्टीव स्मिथ को आउट किया तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77/2 हो गया। यहां से एकाध छोटी-छोटी साझेदारी छोड़ दी जाए तो पूरी तरह इंडियन बोलर्स का दबदबा देखने को मिला। आखिरी पांच बल्लेबाज तो डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए। शमी-सिराज ने अपनी सटीक लाइन-लैंथ से तीन-तीन शिकार किए तो रविंद्र जडेजा को दो और कुलदीप यादव-हार्दिक पंड्या को भी एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर और खराब होता।
मार्श नहीं होते तो क्या होता?
शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरी ओर दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 5 . 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। मार्श ने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। एड़ी के आपरेशन के बाद वह तीन महीने का ब्रेक लेकर लौटे थे। मार्श ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मार्श ने कप्तान स्टीव स्मिथ (30 गेंद में 22 रन) के साथ 72 रन की साझेदारी की। मार्श अपने दूसरे शतक की ओर बढ रहे थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।