Mohammad Rizwan: USA में सड़क किनारे गाड़ी रोक रिजवान ने अदा की नमाज, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में अमेरिका में नजर आए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे हैं।

mohammad rizwan
अमेरिका: पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने धर्म को काफी ज्यादा फॉलो करते हैं। वह कहीं भी नमाज पढ़ने से कतराते नहीं है। रिजवान को कितनी बार मैदान पर ही नमाज अदा करते हुए देखा गया है। बता दें कि इस समय पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अमेरिका में है।
जहां वह हार्वर्ड युनििवर्सिटी के एक एजुकेशन प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस प्रोग्राम में खेल से जुड़े अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं। हालांकि रिजवान इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी बड़ी वजह है कि वह अमेरिका में सड़क पर गाड़ी रोककर नमाज पढ़ने लगे। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिजवान ने अमेरिका में गाड़ी रोककर अदा की नमाज

दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका में रिजवान सड़क के किनारे गाड़ी लगाकर, रोड के साइड में यानी फुटपाथ के हिस्से में कपड़ा बिछाकर नमाज अदा कर रहे हैं। कुछ फैंस को रिजवान का यूं सड़क पर नमाज अदा करना काफी पसंद आ रहा है। तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

कौन हैं 21 साल के इब्राहिम जादरान, जिन्होंने गिल का रिकॉर्ड किया चकनाचूर?

ऐसा रहा है अब तक रिजवान का इंटरनेशनल करियर

31 साल के रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 27 टेस्ट, 57 वनडे और 85 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 38 की औसत से 1373 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वहीं वनडे में रिजवान ने 34 की एवरेज से 2 शतक और 9 अर्धशतक की बदौलत 1408 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में उन्होंने 49.1 की औसत से 2797 रन ठोके हैं। टी20 में रिजवान के नाम 1 शतक और 25 अर्धशतक हैं।