Mukesh Khanna Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने बताया- क्यों हो रही ‘शक्तिमान’ में देरी, ‘बाहुबली’ से भी बड़ा है बजट

देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ को लेकर फिल्म की घोषणा जब से हुई है, इसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। हालांकि, टीजर वीडियो के बाद से इस फिल्म के बनने को लेकर कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब मुकेश खन्ना ने फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है।

 
Mukesh Khanna on Shaktimaan movie update
भारत का पहले देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की फिल्म की घोषणा काफी पहले हो चुकी है और कहा गया था कि सोनी पिक्चर और मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनैशनल मिलकर इस फिल्म को प्रड्यूस करने वाली है। बताया जा रहा था कि फिल्म का बजट भारी-भरकम होनेवाला है, जिसे 200-300 करोड़ रुपये खर्च कर बनाने का प्लान है। 90 के दशक के इस चहेते इंडियन सुपरहीरो की फिल्म को लेकर लोग तभी से एक्साइटेड हैं, जब से फिल्म की घोषणा हुई है। अब मुकेश खन्ना ने बताया है कि आखिर इस फिल्म को बनाने में इतना वक्त क्यों लग रहा है।

बता दें कि टीवी के सबसे फेमस और बच्चों के फेवरेट शो में से एक ‘शक्तिमान’ में मुकेश खन्ना लीड रोल में नजर आए थे। लॉकडाउन के दौरान इसे लेकर फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी। पिछले साल ही मुकेश खन्ना ने इस फेमस शो को फिल्माने के लिए सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ हाथ मिलाया। इसे ऐलान करते हुए सोनी पिक्टर्स ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था।

इसे इंटरनैशनल लेवल पर ले जाने का बड़ा प्लान

मुकेश खन्ना ने इस फिल्म को लेकर कुछ ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनैशनल’ पर इस अपकमिंग प्रॉजेक्ट ‘शक्तिमान’ को लेकर काफी कुछ कहा है। मुकेश खन्ना ने कहा कि ये फिल्म बन रही है और इसे इंटरनैशनल लेवल पर ले जाने का बड़ा प्लान है। उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट भी तैयार हो चुका है। बड़े स्तर पर इसे बनाने का प्लान है जिसपर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

खुद भी होंगे इस फिल्म का हिस्सा

मुकेश खन्ना ने बताया कि फिल्म पर काम कोरोना महामारी की वजह से रुक गया था। उन्होंने कहा कि ये फिल्म भी बनेगी और किसी न किसी तरह से वो इसका हिस्सा भी रहेंगे। फिल्म को लेकर स्टारकास्ट से जुड़ी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है। उन्होंने कहा कि चूंकि ये फिल्म बहुत बड़ी बनने वाली है इसलिए भी इसमें समय लगना वाजिब है।