सोलन शहर का फेस कहां जाने वाले मॉल रोड पर बना फुटपाथ जगह-जगह से टूटा पड़ा है । जिसकी और नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एक और तो नगर निगम द्वारा सोलन शहर के सौंदर्यकरण की बात कही जा रही है । परंतु टूटे फुटपाथ की और नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहे है। सोलन मोड रोड पर बने सार्वजनिक शौचालय के समीप 1 हफ्ते से फुटपाथ टूटा हुआ है। फुटपाथ का निर्माण शहरवासियों के चलने के लिए किया जाता है परंतु मॉल रोड पर जगह-जगह फुटपाथ टूटा हुआ है । जिसकी वजह से आए दिन वहां स्कूल के बच्चों और शहर वासियों को गिरकर चोट लगने की घटनाएं सामने आने लगी है
स्थानीय व्यापारी मनोज कुमार का कहना है कि लगभग 1 हफ्ते से फुटपाथ टूटा हुआ है। नगर निगम को इस बारे में कई बार अवगत करवा दिया गया है परंतु अभी तक नगर निगम ने इसे ठीक नहीं करवाया है। टूटे फुटपाथ के चलते लोग सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हो चुके हैं। आए दिन यहां स्कूल के बच्चों और राहगीरों को गिरकर चोट लगने की घटनाएं सामने आने लगी है नगर निगम को इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द फुटपाथ का कार्य करवा देना चाहिए ।