सोलन शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है इससे लोगों के पैदल चलने और वाहनों को पार्क करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह का मामला शहर के सपरून बाईपास में वेंडर मार्केट और सपरून गुरुद्वारा के सामने भी पेश आया है जहां पर फुटपाथ पर मटेरियल फेंका हुआ था और सड़क किनारे अवैध रेहड़ी लगी होने से वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
पुलिस को भी इसकी शिकायत कई बार मिल चुकी थी इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने शहर के सपरून बाईपास में अवैध रेहड़ी और फुटपाथ पर फेंके मटेरियल को लेकर कड़ी कार्रवाई की है डीएसपी ट्रैफिक सोलन भीष्म सिंह ने बताया कि सोलन शहर में ट्रैफिक की समस्या के साथ-साथ अतिक्रमण की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को शहर के सपरून बाईपास में लगी अवैध रेहड़ियों और फुटपाथ पर फेंके गए मटेरियल को लेकर कार्रवाई की है इस दौरान उनके द्वारा चालान भी काटे गए हैं। वही वेंडर मार्केट के सामने जो फुटपाथ पर मटीरियल फेंका गया है उसको लेकर निगम के कर्मचारियों से भी बात की गई है।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर पुलिस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और शहर के सड़कों किनारे लगे अवैध रेहड़ियों को लेकर चालान भी करती रहती है और निगम से भी इसमें आग्रह किया गया है कि अवैध ररेहड़ियों को लेकर नकेल कसी जाए।