संगड़ाह में बारिश व ओलावृष्टि, बागवानों के फलदार पौधों को भारी नुकसान

 जिला सिरमौर सहित पूरे प्रदेश में करीब एक सप्ताह से बेमौसम बरसात ने कहर बरपाया है। शनिवार देर शाम संगडाह, नौहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से खेत-खलिहान जलमग्न हो गए। ओलावृष्टि से बागवानों के फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

   शनिवार देर शाम को अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण खेत-खलिहान, बगीचे जलमग्न हो गए। बागवानों ने अपने जिन बागीचों में जाली लगाई है, उनको भी नुकसान पहुंचा है। बगीचे में जाली के लगाए गए पोल भी तिरछे हो गए। जिन बागवानों के बगीचे में जाली की व्यवस्था नहीं थी, उनको भारी नुकसान हुआ है।

वहीं ओलावृष्टि के कारण किसानों की सरसों, मटर की अगेती व पछेती फसल में भारी नुकसान हुआ। तेज हवा ओलावृष्टि के कारण किसानों की गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई।