नंबरदारों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर सोमवार को सोलन तहसील नम्बरदार कल्याण संघ की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन बैठक हुई और तहसीलदार के माध्यम से मांगों से संबंधित के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेजा। संघ के पदाधिकारी जल्द ही इन समस्याओं को लेकर मुख्समंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से भी मिलेंगे।
तहसील नम्बरदार कल्याण संघ सोलन के खेम सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे पिछले काफी समय से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे है,लेकिन अभी तक उनकी मांगो की तरफ ध्यान नही दिया गया है। उनकी मांग है कि पहले की तरह परिवार से ही नए नम्बरदारों की नियुक्ति की जाए। इन्ही समस्याओं को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई। बैठक में तय किया कि पहले तहसीलदार के माध्यम से सरकार को मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद राजस्व मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।