भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ,जानकारी देते हुए बताया कि, तीन दिन तक शिमला में, भाजपा के विभिन्न मोर्चों की बैठक हुई , जिसमें सरकार और संगठन के आगामी कार्यों को लेकर, रणनीति तैयार की गयी है , उन्होंने बताया कि , कोविड में किये जा रहे कार्यों की, चर्चा भी इस दौरान की गई ।बैठक में आगामी वर्ष होने वाले ,नगर निगम शिमला के चुनावों, उप चुनावों और मिशन रिपीट को लेकर, रणनीति तैयार की गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि, बैठक में पार्टी शीर्ष नेतृत्व सहित ,प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं से ,आगामी पार्टी की गतिविधियों को लेकर, चर्चा की गई है।साथ ही विधानसभा चुनावों के ,सभी प्रत्याशियों व विधायकों से ,साढ़े तीन साल के विकास कार्यों का, रिपोर्ट कार्ड लिया गया ।पार्टी दो हज़ार बाइस में फिर से सरकार कैसे बनायेगी ,और आने वाले उपचुनावों और शिमला नगर निगम के चुनावों में भी, किस तरह से जीत दर्ज करेगी, इसको लेकर भी विस्तृत चर्चा गई है।