महिला ने फल बेचने के बाद की Bus Stand की सफाई, Anand Mahindra बोले- ‘ये हैं भारत के असली हीरो’

Indiatimes

कुछ कहानियां दिल जीत का छू लेने वाली होती हैं. एक ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा में है. वायरल वीडियो में महिला बस स्टेंड की सफाई करते नजर आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला कर्नाटक के अंकोला बस स्टेशन पर फल बेचने का काम करती है. वह फलों को पत्तियों में बांधकर बेचती है. वहीं जब कोई फल खरीदकर पत्तों को बस की खिड़की से नीचे फेंक देता है तो वह महिला जाकर पूरे स्टेशन पर पड़े पत्तों को उठाकर कचरे के डिब्बे में फेंकती है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आदर्श हेगड़े ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

इस वीडियो ने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भी काफी प्रभावित किया है.आदर्श हेगड़े के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘ये हैं भारत के स्वच्छ बनाने वाले असली हीरो.’ इसके साथ ही उन्होंने महिला की काफी सराहना भी की है.

Fruit Seller’s Story of Cleaning Bus Stand After Garbage Thrown by PeopleTwitter/@anandmahindra

वीडियो को देखने के बाद अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी महिला की तारीफ की.