नाहन में पलटा शराब से लदा ट्रक, तस्करी की आशंका…

शिमला मार्ग पर बीती रात कारमल कॉन्वेंट स्कूल (Carmel Convent School) के गेट के सामने शराब से लदे ट्रक के पलटने की खबर है। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बड़ी संख्या में शराब की बोतलें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

सड़क पर पलटा ट्रक

पक्की सड़क के बीचों-बीच ट्रक पलट जाने के कारण स्कूल बसों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, जिसके चलते कारमल कॉन्वेंट स्कूल समेत अन्य स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। चूंकि शहर के अन्य निजी स्कूल भी इसी मार्ग पर है, लिहाजा अन्य स्कूलों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए छुट्टी के मैसेज भेजे है। कारमल स्कूल परिसर का इस्तेमाल कर छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है, लेकिन भारी वाहन नहीं गुजर पा रहे हैं।

हादसे के कारणों की वजह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक विशेष कंपार्टमेंट बनाकर देसी शराब को ले जाया जा रहा था। मौके से चालक के फरार हो जाने से शराब की तस्करी की आशंका जाहिर की जा रही है।

उधर, ट्रैफिक बाधित होने की वजह से डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) के अलावा अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (Arihant International School) की बसें भी संचालित नहीं हो पा रही हैं। उल्लेखनीय है कि कारमल कान्वेंट स्कूल के सामने लोड ट्रकों के पलटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में पिछले दिनों यहां ट्रक पलट गया था। गनीमत इस बात की है कि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।