Janhvi Kapoor Photos: जान्हवी कपूर की साड़ी में ये तस्वीरें देखी क्या आपने, जो आपका दिल जीत लेंगी। बिना ब्लाउज के उन्होंने इसे ड्रेप किया था और उनका लुक बेहद ही कातिलाना लग रहा था।
-
1/6
साड़ी में जान्हवी कपूर का लुक देखा क्या आपने?
जाह्नवी कपूर ने कुछ दिनों पहले एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में बोल्ड अवतार में नजर आ रही थीं। उन्होंने साड़ी को इस तरह से ड्रेप किया था, जैसे पुराने जमाने में महिलाएं इसे पहना करती थीं। हसीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। यहां तक कि फैंस को उनका ये लुक देखकर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की जीनत अमान की याद आ गई। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @janhvikapoor)
-
2/6
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की जीनत अमान
पिछले दिनों जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें वह डार्क ब्राउन कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही थीं। जिसमें उनका लुक देखकर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की जीनत अमान का स्टाइल याद आ रहा था।
3/6पोल्की और डार्क काजल
जाह्नवी ने बिना ब्लाउज के साड़ी को इस तरह से ड्रेप किया था, जिसमें उनका लुक बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा था। वहीं स्टाइल बढ़ाने के लिए पोल्की नथ पहनी थी, जो उनके लुक को इंटेंस बना रहा था। आंखों में हेवी काजल के साथ मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था
-
4/6
रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने की तारीफ
जान्हवी के इस लुक की तारीफ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी की थी। उन्होंने कमेंट करते हुए हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया।
5/6पानी में यूं लहराई साड़ी
इससे पहले जान्हवी सफेद रंग की साड़ी पहने हुए दिखाई दी थीं, जिसके किनारे पर गोल्डन बॉर्डर था और वह पानी में अपना बोल्ड अवतार दिखाती नजर आ रही थीं।
-
6/6
बोल्ड चोली की कैरी
हसीना ने इस साड़ी के साथ डीप नेकलाइन का ब्लाउज पहना था और और गले में मोतियों की माला थी। उनका ये लुक बहुत ही गॉर्जियस लग रहा था।