हिमाचल प्रदेश में हाथी, भालू व आवारा सांड उपद्रव मचा रहे हैं। खबर, शिमला के रामपुर व सिरमौर से जुड़ी है। ताजा घटनाक्रम में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की लालसा पंचायत में भालुओं के खौफ की खबर है। ग्रामीणों की मानें तो शहद को हासिल करने के लिए भालू ने घर के दरवाजों व खिड़कियों के अलावा दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
दरअसल, मधुमक्खियों के डिब्बों व खुर्लियों से शहद खाने की कोशिश में भालुओं ने मैना देवी व केसर सिंह के घरों को नुकसान पहुंचा डाला। बता दें कि ऊपरी इलाकों में सेब बागवान भी मधुमक्खियों के डिब्बों का इस्तेमाल परागण के लिए करते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी पालन का व्यवसाय भी किया जाता है। विशेषर नेगी के मुताबिक भालुओं ने शहद पाने की कोशिश में आक्रामक रुख अपनाया।
उधर, सिरमौर जनपद में हाथियों का भी आतंक फैला हुआ है। पांवटा साहिब घाटी में इस बार किसानों ने व्यापक स्तर पर गन्ने की बिजाई की है। हालांकि, फसल तैयार नहीं हुई है, लेकिन इलाके में अचानक ही हाथियों की आमद बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की कोलर पंचायत में हाथी ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। इसी विधानसभा क्षेत्र की विक्रमबाग पंचायत में आवारा सांड ने उपद्रव मचाया हुआ है।
आलम है कि ग्रामीणों को पेड़ों व पानी की टंकियों पर चढ़कर जान बचानी पड़ रही है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क को आवारा सांड के आतंक से जुड़े वीडियो भी मिले थे।